झारखंड । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के गुस्से का शिकार एक ऐसा पिता बना जो पहले ही अपनी बेटी खो चुका है और जब उसकी हत्या की जांच सीबीआई से कराने की गुहार लगाने सीएम के पास पहुंचा तो सीएम रघुवर दास ने फटकार लगाकर इस पीड़ित पिता को वहां से भगा दिया। ऊपर से सीएम ने कह डाला कि बेटी की मौत पर सियासत करते हो।
यह वाकया है झारखंड की राजधानी रांची का, जहां अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पटेल मैदान में भाजपा की महिला इकाई ने कार्यक्रम आयोजित किया था। मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा इच्छिता सिंह की मौत की सीबीआई जांच कराने की मांग लेकर उनके पिता संजय सिंह इस कार्यक्रम में पहुंच गए।
जैसे ही संजय सिंह अपनी पीड़ा मुख्यमंत्री को बताने लगे उन्हें वहां से हटा दिया गया। इसके बाद भाजपा के महामंत्री दीपक प्रकाश उन्हें मंच के ऊपर ले गए। और जब इच्छिता के पिता ने जैसे ही मुख्यमंत्री रघुवर दास से हाथ जोड़कर मामले की सीबीआई जांच कराने की गुहार लगाई तो मुख्यमंत्री गुस्से से लाल हो गए। उन्होंने फटकार लगाते हुए संजय सिंह को तुरंत मंच से उतारने का फरमान सुना दिया। मुख्यमंत्री का गुस्सा देख वहां मौजूद लोग सन्न रह गए। थोड़ी देर तक वहां सन्नाटा छा गया।
संजय सिंह की गुहार पर अपना आपा खो चुके मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि एक तो बेटी मरी है और उस पर राजनीति करने चले हो। अपनी फोटो खिंचवा रहे हो। मुख्यमंत्री से फटकार मिलने के बाद संजय सिंह मंच से नीचे अपने परिजनों के पास चले आए। उनके परिवार ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री संवेदनहीन हो गए हैं।
परिजनों ने लॉज संचालक पर हत्या का आरोप लगाया है और इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। संजय सिंह ने कहा कि जब राज्य का मुख्यमंत्री इस तरह प्रतिक्रिया दे रहा है तो पीड़ित शोषित जनता कहां जाय? इस बीच, झारखंड पुलिस ने इच्छिता की मौत को आत्महत्या करार दिया है। हालांकि, पुलिस इच्छिता के ब्वॉयफ्रेंड को पिछले 48 घंटों से हिरासत में ले रखा है। लड़के का परिवार भी पुलिस पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगा रहा है।