Tuesday , January 7 2025

यूपी ATS ने संदिग्ध आतंकी अफसर गौस मोहम्मद और अजहर किया गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के एटीएस ने आज 2 और संदिग्धों को गिरफ्तार किया।

एटीएस ने लखनऊ ऑपरेशन में संदिग्ध आतंकी सैफुल्लाह को मार गिराया था।

पकडे़ गये  संदिग्ध आतंकियों में एक का नाम मो. गौस खान व दूसरे का अजहर है।

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने बताया कि आज गिरफ्तार संदिग्धों में से एक भारतीय वायुसेना का पूर्व कर्मी मोहम्मद गौस खान है।

उन्होंने बताया कि खान माड्यूल का मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड है। उसे कानपुर से पकड़ा गया। खान ने पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं।

पुलिस उससे मिली जानकारी के आधार पर जांच आगे बढा रही है। चौधरी ने कहा, मोहम्मद गौस खान माडयूल का कट्टर सदस्य है और वह तकनीकी स्तर पर जानकार है।

उन्होंने बताया कि एक अन्य आरोपी अजहर भी पकड़ा गया है। चौधरी ने यह नहीं बताया कि अजहर को कहां से पकड़ा गया है। अजहर माडयूल को हथियारों की आपूर्ति करता था।

चौधरी ने बताया कि आज की दो गिरफ्तारियों के साथ ही माडयूल के सभी प्रमुख सदस्य पकडे़ जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने कल तीन संदिग्ध गिरफ्तार किये थे। इस प्रकार अब तक कुल पांच लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं। सैफुल्लाह के तार मंगलवार को भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन विस्फोट से जुडे होने का संदेह था।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com