सिद्धार्थनगर। नेपाल सीमा पहले से ही संवेदनशील है। उड़ी में आतंकी हमले ने इसकी संवेदनशीलता और बढ़ा दी है। इसके चलते नेपाल सीमा पर पूरी नजर रखी जा रही है। सीमापार से किसी भी अवांछनीय गतिविधि को सहन नहीं किया जायेगा।उक्त बातें बस्ती रेंज के डी आईजी लक्ष्मी नारायण ने कहीं। वह आज यहां पुलिस लाइन में आयोजित संयुक्त प्रेसवार्ता में कमिश्नर बस्ती दिनेश सिंह के साथ बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सीमा पार की अवांछनीय गतिविधियां किसी भरी हालत में चलने नहीं दिया जायेगा।डीआईजी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि काश्मीर में उड़ी में आतंकवादी घटना के बाद सीमा पर निगरानी की जिम्मेदारी बनती है। हम एसएसबी के साथ समन्वय बना कर काम करेंगे। किसी भी आकस्मिक खतरे का मुंह तोड़ जवाब देंगे।इसके बाद कमिश्नर बस्ती दिनेश सिंह ने कहा कि चुनाव होने वाले हैं, हम किसी तरह का रिस्क नहीं ले सकते। हमने हर थानों पर शांति कमेंटियों की बैठकें कर ली हैं। जो बची हैं, उसे की जा रही है। आगे और भी तैयारियां की जा रहीं हैं।उन्होंने कहा कि दशहरा और मुहर्रम साथ साथ पड़ने से दिक्कतें हैं। लेकिन कोई यह न समझे कि वह कोई गुंडागर्दी कर लेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा के शांतिपूर्ण चुनाव के लिए वे प्रतिबद्ध हैं।प्रेस वार्ता के दौरान डीएम, एसपी, सभी तहसीलों के एसडीएम, सभी सीओ, व थानाघ्यक्ष मौजूद रहे। प्रेसवार्ता बहुत संक्षिप्त चली।