झांसी। पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त एवं अनुशासनहीनता के चलते बसपा सुप्रीमो के निर्देश पर ललितपुर के सदर को पार्टी से निष्कासित कर दिया।बुन्देलखण्ड प्रभारी लालाराम अहिरवार ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर ललितपुर के सदर विधायक रमेश कुशवाहा को पार्टी निष्कासित कर दिया है। उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने एवं अनुशासनहीनता का आरोप है। इस दौरान ललितपुर जिलाध्यक्ष जानकी प्रसाद बौद्व, चन्द्रदत्त गौतम, सीताराम कुशवाहा आदि मौजूद रहे।