बहराइच। नेपाल से स्मैक की खेप लेकर देर रात बाइक से भारतीय सीमा पार कर रहे दो युवकों को एसएसबी के जवानों ने नोमेंसलैंड पर गश्त के दौरान शुक्रवार को दबोच लिया। उनके बास से बरामद बाइक और स्मैक को सीज कर आरोपी युवकों को पुलिस की मदद से जेल भेज दिया गया है। कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत भरत नेपाल सीमा पर पिलर संख्या 61/01 के निकट रात में 10 बजे के आसपास एसएसबी के जवान गश्त कर रहे थे। तभी बाइक सवार दो युवक नेपाल की ओर से भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश करते दिखे।
एसएसबी के सहायक कमांडेट श्रीपति गुप्ता ने बताया कि गश्ती जवानो की टुकड़ी ने बाइक सवार युवकों को रुकने का इशारा किया। तो सभी ने भागने की कोशिश की। इस पर घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान युवकों के पास से से 54 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। युवकों की पहचान अरमान पुत्र हफीज निवासी अशरफ पुरवा लोधौनी और मोतीपुर निवासी नौशाद पुत्र इरशाद के रूप में हुई। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है जबकि बरामद बाइक और स्मैक को सीज कर कस्टम को सौंपा गया है।