मुंबई । नेहा धूपिया जिन्हें पहले ढेरों आॅफ-बीट सिनेमा में देखा जा चुका है, आजकल बेहद सावधानी के साथ भूमिकाओं का चयन कर रही हैं। फेमिना मिस इंडिया टाइटल (2002) की विजेता रहीं नेहा ‘जूली ए काॅल गर्ल‘ जैसी बोल्ड भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं। अभिनेत्री के मुताबिक इन भूमिकाओं ने उन्हें उनका नकारात्मक पहलू सामने लाने में मदद की। हालांकि एंड टीवी ने जब अपने शो वारिस के लिए उनसे संपर्क किया गया तो अभिनेत्री ने सिरे से इनकार कर दिया। सूत्रों के अनुसार, उन्होने इस बारे में चुप्पी साध ली। उनसे जिस किरदार के लिए संपर्क किया गया वह वैश्यालय की मालकिन का था जो ‘मैडम‘ के नाम से मशहूर है। यह ऐसा चरित्र है जो शो में एक नया मोड़ लेकर आयेगा। साथ ही इसमें कुछ डांस नंबर्स भी दिखाई देंगे क्योंकि ‘मैडम‘ को एक निजी पार्टी के लिए अमीर ग्राहक द्वारा बुलाया जाता है। चूंकि, नेहा ने पहले ही इस तरह की भूमिकायें की हैं, निर्माताओं को उम्मीद थी कि वे इस रोल को हां कह देंगी। लेकिन अभिनेत्री पूर्व प्रतिबद्धताओं से बंधी हुई हैं और इससे भी अधिक वह काॅल गर्ल की भूमिका निभाने के लिए कतई उत्सुक नहीं हैं। हालांकि, संभावना सेठ ने निर्माताओं को कुछ राहत दी है। संभावना ने यह किरदार निभाने के लिए खुशी-खुशी हामी भर दी है। कुछ दिनों में दर्शकों को पर्दे पर संभावना सेठ का शानदार परफाॅर्मेंस देखने को मिलेगा।
