Sunday , January 5 2025

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान

CRICKET-WINDIES-INDIAमुंबई । न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। विराट कोहली की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। वेस्ट इंडीज दौरे पर गई टीम में से तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिनी को इस सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। भारत को न्यू जीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेलने हैं। पहला टेस्ट 22 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट कोलकाता में और तीसरा टेस्ट इंदौर में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा को चुने जाने पर संदेह जताया जा रहा था लेकिन आखिर में वह टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे। इस पर मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल ने कहा कि रोहित एक शानदार खिलाड़ी हैं। उन्हें टेस्ट मैचों में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। उन्हें एकाध मैच के बाद ही टेस्ट मैच से बाहर कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि किसी भी बल्लेबाज को पूरा मौका दिया जाना चाहिए। वनडे मैचों में व्यक्तिगत स्कोर का रेकॉर्ड रखने वाला मुंबई का यह बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में कभी अपनी जगह पक्की नहीं कर पाया जबकि उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2013 में भारत में लगातार दो शतक जड़कर अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की थी लेकिन प्रदर्शन में निरंतरता के अभाव के चलते वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल की श्रृंखला में उन्हें चार में से दो मैचों में खेलने का मौका मिला जिनमें से एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया जबकि ग्रोस आइलेट में तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने नौ और 41 रन बनाये लेकिन चयनकर्ताओं इस 29 वर्षीय बल्लेबाज पर भरोसा दिखाया है। रोहित ने ग्रेटर नोएडा में दलीप ट्रोफी फाइनल में पहली पारी में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने 30 रन बनाकर अपना विकेट इनाम में दिया। गुलाबी गेंद से ग्रेटर नोएडा में खेले जा रहे दलीप ट्रोफी मुकाबले से किसी खिलाड़ी का चयन नहीं किया गया है। इंडिया ब्लू के शेल्डन जैक्सन (183 की औसत से दो शतकों और एक फिफ्टी की मदद से 366) और कप्तान गौतम गंभीर (320 रन, चार हाफ सेंचुरी) को टीम में शामिल नहीं किया गया। विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे, मुरली विजय, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, उमेश यादव

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com