Wednesday , January 8 2025

न्यूजीलैण्ड ने बनाया का 243 रन का लक्ष्य, आधी भारतीय टीम पैवेलियन लौटी

aaaनई दिल्ली। भारत-न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जा रहा है। 243 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की आधी टीम आउट हो चुकी है। उसके 37.3 ओवर में महज 160 रनों के योग पर 5 विकेट गिर चुके है। अब भारत को जीत के लिए 76 बॉल पर 83 रनों की और दरकार है। फिलहाल पिच पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी(35) और नए खिलाड़ी के तौर पर अक्षर पटेल(9) रन बनाकर मौजूद हैं।

टीम इंडिया को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा, जब वह तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद के साथ छेड़खाड़ी कर बैठे। इसके बाद फॉर्म में चल रहे विराट कोहली भी महज 9 रन बनाकर निराश कर गए। उन्हें मिचेल सैंटनर की गेंद पर कीपर रॉन्ची ने लपका।

अजिंक्य रहाणे के रूप में टीम को तीसरा झटका उस वक्त लगा जब रहाणे 28 रन बनाकर टीम साउदी का शिकार बनें। अगली चार गेंद बाद ही मनीष पांडे भी 25 रन बनाकर रन आउट हो गए। मनीष पांडे के आउट होने के बाद आए केदार जाधव ने धोनी के साथ मिलकर 61 रनों की साझेदारी भी की लेकिन तेजी से रन बनाने की कोशिश में वो 41 रन बनाकर विकेट के पीछे लपके गए।

इसके पहले न्यूजीलैंड टीम कप्तान केन विलियम्सन के आउट होते ही ताश के पत्तों की तरह ढह गई। टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 242 रन बनाए। मिचेल सैंटनर (9) और ट्रेंट बोल्ट (5) नाबाद लौटे।

कीवी कप्तान केन विलियम्सन ने 109 गेंदों में वनडे करियर का आठवां शतक ठोका। यह न्यूजीलैंड की ओर से इस दौरे का टेस्ट और वनडे को मिलाकर पहला शतक रहा। उनके अलावा टॉम लाथम ने टीम के लिए 46 रनों का योगदान दिया।

टीम इंडिया की ओर से लेग स्पिनर अमित मिश्रा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट, जबकि तेज गेंदबाज उमेश यादव, अक्षर पटेल और स्पिनर केदार जाधव ने एक-एक विकेट चटकाया है।

लाथम-विलियम्सन ने कीवी टीम से सबसे अधिक 120 रनों की साझेदारी की। स्लॉग ओवरों में टीम इंडिया ने जबर्दस्त बॉलिंग की और कीवी बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया, जिससे उन पर दबाव बना और उन्होंने विकेट एक के बाद एक विकेट गंवा दिए।

सीरीज के पहले वनडे मैच में भारत ने धर्मशाला में पहला वन-डे आसानी से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। टीम इंडिया पिछले 11 वर्षों से इस मैदान पर कोई मैच नहीं हारा है।

टीमें: भारत: रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडे, महेंद्रसिंह धोनी (कप्तान), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या`, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।

न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, टॉम लाथम, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, कोरी एंडरसन, ल्युक रोंची, हेनरी,मिचेल सेंटनर, डेवचिच, टिम साउदी, बोल्ट।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com