पंचकुला गैंगरेप मामले के मुख्य आरोपी लवली गेस्ट हाउस के संचालक सनी और उसके ड्राइवर साहिब सिंह ने पूछताछ में खुलासा किया है कि सनी ने ही पीड़िता की तस्वीर व्हॉटसएप के जरिए 70 लोगों को भेजकर उन्हें गेस्ट हाउस में बुलाया था.
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में दावा किया है कि पीड़िता एक कॉलगर्ल है. आरोपी इससे पहले भी कई महिलाओं को अपने गेस्ट हाउस में बुलाता था. कथित तौर पर वह देह व्यापार का अड्डा चला रहा था. सूत्रों के मुताबिक वह महिलाओं को अपने गेस्ट हाउस में लाने से पहले बाकायदा ब्यूटी पार्लर ले जाकर उनका मेकअप भी करवाता था.
पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसका बलात्कार करने वाले 40 लोगों में दो पुलिसवाले भी शामिल हैं. हालांकि हरियाणा पुलिस ने अभी तक इस गैंगरेप में किसी पुलिस कर्मचारी की संलिप्तता से इनकार किया है. पुलिस इस केस में अब तक कुल 9 लोगों को हिरासत में ले चुकी है. जिनमें से ज्यादातर अंबाला जिले से ताल्लुक रखते हैं.
ये था पूरा मामला
गौरतलब है कि हरियाणा के पंचकुला में एक विवाहिता को 4 दिन तक बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया गया था. महिला को नशे का इंजेक्शन देने के बाद उसके साथ करीब 40 लोगों ने गैंगरेप किया था. इस मामले में हरियाण पुलिस की लापवाही भी सामने आई थी.
इसके बाद पीड़िता की शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. हाद में इस मामले को हरियाणा की पंचकुला पुलिस के पास भेज दिया गया था. घटना पंचकुला के मोरनी हिल्स इलाके की है. जहां करीब 40 लोगों ने चंडीगढ़ निवासी 22 वर्षीय विवाहिता को लवली गेस्ट हाउस में बंधक बनाकर 4 दिनों तक उसके साथ गैंगरेप किया था.
इस बीच पीड़िता ने अपने पति को फोन करने की कोशिश भी की लेकिन होटल संचालक आरोपी सुनील कुमार उर्फ सनी ने उसका मोबाइल छीन लिया. 4 दिन बाद पीड़िता किसी तरह जान बचाकर गेस्ट हाउस से बाहर आई और अपने पति को कॉल कर घटना की जानकारी दी. पति-पत्नी पहले मदद के लिए पंचकुला पुलिस के पास गए तो उन्होंने बिना कार्रवाई किए उन्हें चंडीगढ़ के मनीमाजरा थाने में भेज दिया था.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal