पंजाब के अमृतसर के शहजादा गांव में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. यहां एक मामले में नामजद कांग्रेसी नेता को पकड़ने गई पुलिस ने उनकी बहू को जीप की छत पर बांध दिया. इसके बाद उन्हें पूरे गांव में घुमाया और बाद में सड़क पर फेंक कर चली गई. यह पूरी घटना गांव में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. महिला के नजदीकी रिश्तेदार के मुताबिक उन्हें काफी चोटें आई हैं और उन्हें मजीठा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह शर्मनाक घटना बुधवार को पंजाब के मजीठा विधानसभा हल्के के शहजादा गांव में हुई. दरअसल जसविंदर कौर नाम की महिला के ससुर बलवंत सिंह स्थानीय कांग्रेसी नेता हैं. कुछ समय पहले ईंट भट्ठे को लेकर हुए एक झगड़े में पुलिस ने उन्हें नामजद कर रखा है. पंजाब में पिछले दिनों हुई जिला परिषद चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले पुलिस ने बलवंत सिंह के घर सुबह 6 बजे के करीब छापेमारी की थी. उस दौरान बलवंत सिंह घर पर मौजूद नहीं थे.