चंडीगढ़। आरएसएस के पंजाब सह-संघचालक और रिटायर्ड ब्रिगेडियर जगदीश गगनेजा की हालत में सुधार हो रहा है। लुधियाना में चण्डीगढ़ पीजीआई और डीएमसी अस्पताल के चिकित्सकों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर निगाह रखे हुए है।
पंजाब के प्रांत प्रचार प्रमुख रामगोपाल के मुताबिक सोमवार को पूरे पंजाब में स्वयं सेवकों द्वारा घायल गगनेजा के स्वास्थ्य की कामना के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया जा रहा है। गौरतलब है कि जालंधर में काले रंग की बाइक पर पीछा कर आए दो नकाबपोशों ने सड़क पर उन्हें तीन गोलियां मारीं थी।
शनिवार को गोली लगने के बाद उन्हें जालंधर के पटेल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। रात दो बजे तक सर्जरी चली और दो गोलियां निकाल ली गई ।एक गोली लीवर के पास फंसी थी, जिससे बड़ी आंत और तिल्ली डैमेज हो गई। इसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें लुधियाना के दयानन्द मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है।