सुपरसंडे को प्लेऑफ के लिए खेले गए एक बेहद अहम मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हुई इस टक्कर में पंजाब को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 53 रन से जीतना जरूरी था। मगर KXIP की टीम सीएसके को दिए अपने लक्ष्य 153 का बचाव नहीं कर सकी और 5 विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब ‘करो या मरो’ के इस मुकाबले में स्कोरबोर्ड पर कम से कम 200 रन बनाना चाहती थी। मगर उसकी शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। पहले तो दोनों ओपनर क्रिस गेल और केएल राहुल क्रीज पर संघर्ष करते नजर आए। दूसरे ओवर में वह हो गया जो KXIP के फैन कभी नहीं चाहते थे।
दरअसल, पहले ओवर में पंजाब ने सिर्फ सात रन बनाए थे। दूसरे ओवर में स्ट्राइक पर क्रिस गेल आ गए। ओवर की दूसरी ही गेंद पर लुंगी एनगिडी की एक गेंद विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के दस्तानों में जा समाई। कैच आउट की हल्की सी अपील हुई जिसे अंपायर ने नकार दिया। मगर इसके पहले कि विपक्षी टीम डीआरएस के बारे में सोच भी पाती क्रिस गेल डगआउट की ओर चल पड़े।
मैदान पर कमेंटेटर से लेकर सोशल मीडिया पर फैंस तक सभी क्रिस गेल की ईमानदारी की जमकर तारीफ कर रहे हैें। किसी ने इसे खेलभावना की मिसाल बताया तो किसी ने लिखा कि क्रिस गेल तुमने दिल जीत लिया है।
देखें वीडियो
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal