चंडीगढ़। दीनानगर पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान से घुसपैठ की कॉल इंटरसेप्ट की है। इस कॉल में संदिग्ध लोगों को पठानकोट से किसी ट्रक में बैठ कर रवाना होने का निर्देश दिया गया है। दीनानगर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। शुक्रवार देर रात सर्च शुरू की गई। पंजाब पुलिस के साथ बीएसएफ और स्वैट कमांडो को भी शामिल किया गया।
दीनानगर से पठानकोट के बीच नेशनल हाइवे पर पड़ते टोल प्लाजा को भी पूरी तरह से सील कर वहां से निकलने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। जिला पठानकोट और गुरदासपुर की पुलिस फोर्स को अलर्ट पर रखा गया है। 200 से ज्यादा जवान विभिन्न स्थानों पर तैनात किए गए हैं। दीनानगर शहर के सभी एंट्री प्वायंट्स की पूरी तरह से नाकाबंदी कर बीएसएफ को तैनात किया गया है। आईपीएस अधिकारी सुरेंद्रा लांबा खुद इस ऑपरेशन को कमांड कर रहे हैं।सरहद की तरफ से आने वाले रास्तों पर भी पूरी चौकसी रखी जा रही है। एएसपी सुरेंद्रा लांबा ने बताया कि शुक्रवार रात को एक कॉल इंटरसेप्ट हुई है जिसमें संदिग्ध लोगों को पठानकोट से किसी ट्रक में बैठ कर रवाना होने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र को पहले ही अलर्ट पर रखा गया है। लेकिन इस कॉल के इंटरसेप्ट होने पर सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal