नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजधानी के बाहर आम आदमी पार्टी को मजबूती देने और अपनी खांसी के इलाज के चलते 15 दिन से अधिक समय तक दिल्ली की राजनीति से दूर रहेंगे। इस दौरान वह विधानसभा के विशेष सत्र में भी हिस्सा नहीं लेंगे। वेटिकन सिटी की यात्रा के दौरान केजरीवाल ने रविवार को इटली के पंजाबी समुदाय से मुलाकात में कहा था, मैं 8 तारीख को पंजाब आ रहा हूँ, 11 तारीख़ तक वहां रहूंगा फिर मुझे 13 तारीख़ को ऑपरेशन के लिये जाना है। फिर मैं वापस पंजाब आऊंगा और अब पंजाब चुनाव की बागडोर मैं सीधा अपने हाथ में ले रहा हूं। आपको कोई डरने की ज़रूरत नहीं है। साफ है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री फिलहाल दिल्ली से ज्यादा महत्व पंजाब की चुनावी तैयारी को दे रहे हैं। पंजाब में वह पार्टी के नेताओं से मिलेंगे तथा जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं दिल्ली विधानसभा के विशेषतौर पर बुलाए गये 9 सितम्बर के सत्र से गैरमौजूद रहेंगे। आम आदमी पार्टी के अनुसार केजरीवाल 12 सितंबर को वे बेंगलुरु रवाना होंगे, जहां अगले दिन उनका ऑपरेशन है। उनके 22 सितंबर को वापस लौटने की संभावना है। वहीं केजरीवाल की अनुपस्थिति में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मुख्यमंत्री का कामकाज संभालेंगे। सिसोदिया के बुधवार को गोवा जाने की भी संभावना है, जहां आम आदमी पार्टी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal