Monday , April 29 2024

फैक्ट्री में फैला करंट, दो मजदूर हुए मौत का शिकार

kaइंदौर। नेमावर रोड स्थित एक फैक्ट्री में मंगलवार को सुबह हुए हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई। दोनों फैक्ट्री में सफाई का काम कर रहे थे। इसी दौरान पेनल पर पानी चला गया और फैक्ट्री में करंट फैल गया। घटना के बाद मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी । जानकारी के अनुसार नेमावर रोड पर पालदा क्षेत्र में प्रजापत स्नेक्स फैक्ट्री में काम करने वाला रंजित सिंह अरविंद और जितेन्द्र नामक दो मजदूरों को अपने साथियों के साथ अचेत अवस्था में उपचार के लिए सुबह एमवाय अस्पताल लेकर आया । वहां दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रंजित ने बताया कि अरविंद मूलरूप से सागर का रहने वाला था और यहां श्रीराम नगर पालदा में किराये के मकान में रहता था। जितेन्द्र हरदा जिले का निवासी था और शिवनगर मूसाखेड़ी में किराये के कमरे में रहता था।रंजित के मुताबिक पानी के पाइप से सफाई के दौरान पानी इलेक्ट्रिक पैनल पर चला गया और पूरे फैक्ट्री परिसर में करंट फैल गया। जितेन्द्र और अरविंद चपेट में आकर अचेत होकर गिर पड़े। साथी मजदूरों ने जब यह देखा तो किसी तरह बिजली की सप्लाई बंद कर दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे। उधर अस्पताल से मिली सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले में मर्ग कायम कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मच्र्यूरी में रखवाया। मामले में पुलिस का कहना था कि फिलहाल जांच की जा रही है, यदि फैक्ट्री वालों की गलती मिली तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com