नई दिल्ली। पंजाब के पठानकोट में संदिग्ध शख्स को देखे जाने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। जैसे में इस सूचना की भनक पुलिस को लगी आनन-फानन में उस शख्स की चप्पे-चप्पे पर तलाशी की जा रही है। फिलहाल इस बारे में ज्यादा जानकारी अभी तक नहीं मिल पायी है।
इससे पहले उस वक्त पठानकोट दहल उठा था जब आतंकियों ने इस साल की शुरूआत में ही यहां की वायुसेना छावनी पर धावा बोल दिया था। इस हमले में चार आतंकियों को मार गिराया गया था जबकि इस घटना में भारत के दो जवान भी शहीद हो गए थे। दूसरी तरफ श्रीनगर स्थित सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल(SSB) के कैंप पर भी हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि कैंप पर ग्रेनेड से हमला हुआ है। हमले के बाद से सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal