लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी जिले के नीमगांव क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कथित रुप से आपसी झगडे को लेकर एक व्यक्ति ने खुरपे से अपनी पत्नी का सिर कलम कर दिया और कटा हुआ सिर लेकर पुलिस चौकी पहुंच गया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि नीमगांव थाना क्षेत्र के बेहजम कस्बे में राम सेवक नामक व्यक्ति खेत में सब्जी की फसल काटने गया था। इसी बीच, उसका अपनी पत्नी उषा देवी :50: से किसी बात को लेकर झगडा हो गया था। तैश में आये राम सेवक ने खुरपे से अपनी पत्नी की गर्दन पर ताबडतोड प्रहार करके उसका सिर धड से अलग कर दिया।
उन्होंने बताया कि वारदात के बाद राम सेवक अपनी पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर बेहजम पुलिस चैकी पहुंच गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी वह मंजर देखकर हतप्रभ रह गये। बहरहाल, राम सेवक पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।