नई दिल्ली । रिश्वत लेने के आरोपों में घिरे कॉरपोरेट मामलों के पूर्व महानिदेशक बीके बंसल ने मंगलवार की सुबह मधु विहार के नीलकंठ अपार्टमेंट में अपने बेटे योगेश के साथ फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इससे पहले 19 जुलाई को उनकी पत्नी और बेटी ने भी आत्महत्या कर ली थी।
गौरतलब है कि बंसल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था और उनके साथ दो और लोगों को भी हिरासत में लिया गया था। बंसल के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया था। रिश्वत लेने के मामले में केंद्रीय कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय में महानिदेशक बीके बंसल को पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत मिल गई थी। 17 जुलाई को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने बंसल को गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने बंसल के दिल्ली स्थित 6 और मुंबई स्थित 2 ठिकानों पर छापे मारकर अन्य आपत्तिजनक चीजों के अलावा लगभग 54 लाख रुपये भी बरामद किए थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal