नई दिल्ली । केजरीवाल के स्वाथ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर हवाला के जरिए करोड़ों रुपए ट्रांसफर करने के आरोप लगे हैं। आयकर विभाग ने जैन को हवाला के माध्यम से करीब 17 करोड़ रुपये के ट्रांसफर मामले में उन्हें समन भेजकर 4 अक्टूबर को उपस्थित होने को कहा है। केजरीवाल की पिछले 16 महीनों की सरकार में जैन चौथे ऐसे मंत्री हैं जिनपर गंभीर आरोप लगे हैं।
केजरीवाल का सत्येंद्र जैन को सपोर्ट –
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन आरोपों को खारिज करते हुए सत्येंद्र जैन के बचाव में मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘मैंने आज सुबह ही सत्येंद्र जैन को बुलाया, सारे पेपर्स देखे…वह बेकसूर है, उन्हें फंसाया जा रहा है। अगर वह दोषी पाए जाते हैं तो हम उनको निकाल देंगे। हम उनके साथ खड़े हैं।‘
केजरीवाल विधानसभा में करेंगे खुलासा –
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आप विधायकों और मंत्रियों के खिलाफ झूठे केस, मेरे खिलाफ एफआईआर, मुझ पर सीबीआई रेड कराई गई…क्यों? एक बहुत बड़ी साजिश है, हम शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में इसका खुलासा करेंगे।‘
सत्येंद्र जैन ने चुनौती देते हुए कहा, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 2 दिनों के अंदर विधानसभा में एक बड़ा खुलासा करने वाले हैं और टीवी चैनल्स को उसका प्रसारण करने की चुनौती दी।’
जैन ने खुद को बताया बेकसूर –
दूसरी ओर जैन ने भी ऐसे किसी मामले में शामिल होने से साफ इनकार करते हुए कहा, ‘जांच के लिए नहीं पूछताछ के लिए बुलाया गया है। मुझे सिर्फ एक गवाह के तौर पर बुलाया गया है। पहले मैंने इन कंपनियों में इन्वेस्ट किया है लेकिन 2013 से इनसे मेरा कोई नाता नहीं है।’
इस मामले में फंसे –
आयकर विभाग की जांच में जैन पर कथित तौर पर इंडो मेटल इंपैक्स, अकिंचन डिवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, प्रयास इंफो सॉल्यूशन और मंगलयातन प्रॉजेक्ट नामक चार कंपनियों को गलत तरीके से 17 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने और कंपनियों से चेक पाने का आरोप है। विभाग के अनुसार इस मामले में कोलकाता के हवाला आरोपी जीवेन्द्र मिश्रा का बयान दर्ज किया है। मिश्रा ने अपने बयान में कहा ‘जैन ने गैर कानूनी तरीके से कंपनियों को पैसे ट्रांसफर किए।’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal