पटना/सीवान/गया। सीवन के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के मुख्य आरोपित लड्डन मियां व शहर के डीएवी मोड़ के चंदन चौरसिया को जिला प्रशासन ने गुरुवार की सुबह गया जेल भेज दिया। साथ ही पचास हजार के इनामी अपराधी रईस खां को भी सीवान से बक्सर जेल भेजा गया है।
लड्डन मियां शहर के रामनगर का रहने वाला है और राजदेव रंजन हत्याकांड का मुख्य आरोपित है। इस हत्याकांड के सभी आरोपित जेल में बंद हैं। लड्डन मियां की जमानत याचिका 8 अगस्त को सीजेएम के कोर्ट ने खारिज कर दी थी जबकि राजेश की जमानत याचिका पहले ही ख़ारिज हो चुकी है। इनामी अपराधी रईस खां दो माह पहले ही पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुआ था। इसके पास से सेना के हैंड ग्रेनेड और अत्याधुनिक हथियार भी बरामद हुए थे।
एसडीओ भूपेंद्र कुमार यादव व एएसपी अरविन्द कुमार गुप्ता के नेतृत्व में बुधवार की रात सीवान जेल में छापेमारी हुई। इस दौरान कई वार्डो की तलाशी ली गई। लेकिन क्या मिला इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal