नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने एडीआईएमके से निष्कासित राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा और 2 अन्य दो आरोपियों को 22 अगस्त तक अंतरिम सुरक्षा दी है।
दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को शशिकला पुष्पा और उनके परिवार के खिलाफ यौन उत्पीड़न के एक मामले की सुनवाई करते हुए शशिकला और उनके परिवार को दो सदस्यों को 22 अगस्त तक अंतरिम सुरक्षा दी है।
इससे पहले सांसद शशिकला पुष्पा के खिलाफ बुधवार को यौन उत्पीड़न का मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। उनकी नौकरानी ने शशिकला और परिवार पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
गौरतलब है कि शशिकला उस समय विवादों में आ गई थी जब दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डीएमके सांसद तिरुचि शिवा को उन्होंने ने थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद एआईएडीएमके प्रमुख और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दिया था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal