लखनऊ। पदोन्नति में आरक्षण को लेकर सवर्जन हिताय संरक्षण समिति केन्द्र व राज्य सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में है। समिति के सदस्यों का आरोप है कि पुनः लागू करने के लिए 117वां संविधान संशोधन विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र में पारित कराये जाने की साजिश चल रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इसके विरोध में समिति ने यूपी में 16 सितम्बर से व्यापक जनजागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया है।
समिति के अध्यक्ष इं. शैलेन्द्र दुबे ने बताया है कि शहीद ए आजम भगत सिंह के जन्म दिन पर 28 सितम्बर को लखनऊ में कर्मचारियों व् शिक्षकों का प्रान्तीय सम्मलेन तथा 09 नवम्बर को राजधानी लखनऊ में विशाल रैली करने का निर्णय लिया गया है। अभियान के अन्तर्गत 16 सितंबर से 30 सितंबर तक ‘ज्ञापन दो अभियान’ चलाया जाएगा जिसके अन्तर्गत प्रदेश भर में जिला स्तर पर सभाएं होंगी और क्षेत्रीय सांसदों व् विधायकों तथा केंद्र सरकार के मंत्रियों को ज्ञापन दिए जाएंगे।
समिति ने चेतावनी दी है कि यदि राजनीतिक दलों ने पदोन्नति में आरक्षण पर अपनी नीति स्पष्ट न की और संविधान संशोधन की कोशिश जारी रही तो प्रदेश के 18 लाख कार्मिक, 06 लाख शिक्षक, इनके परिवार जन और मित्र गण आगामी विधान सभा चुनाव में वोट की राजनीति का वोट से ही करारा जवाब देंगे। समिति ने यह भी निर्णय लिया है कि गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड के कर्मचारी नेता उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों के साथ विधान सभा चुनाव के पहले प्रदेश भर में सभाएं करेंगे और ऐसे राजनीतिक दलों के जातिवादी मुखौटे को बेनकाब करेंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal