Thursday , January 9 2025

परिवार के पांच सदस्यों सहित करोबारी ने की खुदकुशी

suमेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के थाना टीपी नगर इलाके में आज एक ऑटो पार्टस कारोबारी ने परिवार के पांच सदस्यों के साथ खुदकुशी कर ली।कारोबारी ने जहर खाकर खुदकुशी की जबकि उसके परिवार के शेष सदस्यों ने फांसी लगा कर खुदकुशी की है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

सूचना पर मौके पर पहंुची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमाटर्म के लिए ले गयी. पुलिस घटना की जांच में जुटी है। मौके से मिले तीन सुसाइड नोटों के आधार पर पुलिस घटना को खुदकुशी का मामला बता रही है. सुसाइड नोट में कहा गया है कि वह कारोबार में भारी नुकसान होने के कारण मौत को गले लगा रहे हैं।

एसएसपी जे रविन्दर गौड ने ‘पीटीआई-भाषा’ को घटना की जानकारी देते हुए मृतकों के नाम मोहन अरोडा 65 उनकी पत्नी कृष्णा अरोडा 62, पुत्र विनीत अरोडा 40, पूजा अरोडा 38 अभिषेक 21 बताए हैं। एसएसपी के अनुसार मौके से मोहन अरोडा, विनीत अरोडा और पूजा अरोडा के हाथ के लिखे तीन सुसाइड नोट मिले हैं।

एसएसपी के अनुसार घटना का पता आज सुबह तब लगा जब व्यापारी का मुनीम सुबह कारोबारी के घर पहंुचा। घर का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी प्रयास करने के बाद भी जब अंदर से कोई दरवाजा खोलने नही आया तो मुनीम ने अनहोनी की आशंका से आसपास के लोगों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस घर का दरवाजा तोड अंदर घुसी तो मोहन अरोडा का शव एक तरफ फर्श पर पडा मिला। परिवार के शेष सदस्यों का शव फांसी पर लटका मिला। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरु कर दी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com