मुंबई। परीक्षा देने गई युवती से परीक्षा इंस्ट्रक्टर की छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला मुंबई के विले पार्ले इलाके में मौजूद दहानुकूर कॉलेज का है, जहां ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
पीड़िता ने पुलिस में दी शिकायत में कहा है कि परीक्षा के दौरान आरोपी महेंद्र भंडारे ने उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की। पहली बार तो उसे लगा कि उनका हाथ गलती से लग गया होगा मगर आरोपी ने दो बार और उसे गलत तरीके से छुआ और उसे घबराया हुआ देखकर मुसकुराने लगा। छात्रा के मुताबिक वो इतना डर गई कि जल्दी से पेपर खत्म करके घर पहुंची और सारी बात अपने घरवालों को बताई।
इसके बाद युवती और उसके परिवार वाले पुलिस के पास पहुंचे और आरोपी अध्यापक की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने युवती के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो मामला पूरी तरह साफ हो गया। पुलिस ने आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है और अब वो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी के खिलाफ सख्त केस बनाने की तैयारी कर रही है।