पर्थ। पर्थ स्कोचर्स ने बीग बैश लीग 2017 के फाइनल मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स को 9 विकेट से हराकर ताज अपने सिर सजा लिया।
सिक्सर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोचर्स को 9 विकेट के नुक्सान पर 142 रनों का लक्ष्य दिया।
स्कोचर्स के ओपनर माइकल क्लिंगर और सैम व्हिटमैन के सामने यह लक्ष्य छोटा पड़ गया और उनकी टीम ने 15.5 ओवर में ही मैज जीत लिया।
स्कोचर्स की ओपनिंग जोड़ी माइकल क्लिंगर और सैम व्हिटमैन ने 7.3 ओवर में 75 रनों की साझेदारी की।
क्लिंगर ने 49 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। वहीं उनका साथ दे रहे व्हिटमैन ने 21 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए इयोन बेल ने 25 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए और टीम को चैंपियन बनाया। पर्थ स्कोचर्स की तरफ से झये रिचर्डसन (4 ओवर, 30 रन) और टिम ब्रेसनन (4 ओवर, 40 रन) ने 3-3 विकेट झटके।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal