बागपत। भाजपा सांसद व गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बागपत में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हम कश्मीर जैसी स्थिति नहीं होने देंगे।
उन्होंने कहा कि सपा-बसपा ने प्रदेश में अपराधियों का राजनीतिकरण कर व्यवस्था को ध्वस्त किया है और राहुल की सोच पर मुझे हंसी आती है। वह बागपत में भाजपा प्रत्याशी योगेश धामा की चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
महंत योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा पलायन रोकने की दिशा मंें काम करेगी। विपक्षियों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि सपा-बसपा ने प्रदेश में अपराधियों का राजनीतिकरण कर व्यवस्था को ध्वस्त किया है। इनके शाशनकाल में पुलिस असहाय है अब तक कितने ही पुलिस कर्मी अपराधियो की भेंट चढ़ चुके हैं।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है आये दिन बेटियों के साथ अत्याचार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें सत्ता परिवर्तन के साथ व्यवस्था परिवर्तन भी करना है ।
बजट पर राहुल गांधी के बयान पर योगी आदित्यनाथ ने कहा-मुझे राहुल की सोच पर अफसोस है अगर राहुल गांधी को बजट समझ नहीं आया है तो मुझे उनके बयान पर हंसी आती है।
कांग्रेस और सपा के गठबन्धन पर उन्होंने कहा कि इसको लेकर मुलायम सिंह जी ने ही स्पष्ट कर दिया है कि ये गठबन्धन नही ठगबन्धन है अगर यह गठबन्धन आगे बढ़ा तो समाजवादी पार्टी का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा।