पेशावर। पेशावर में आज तालिबान लडाकों के साथ मुठभेड में एक मेजर समेत तीन सैन्यकर्मी घायल हो गए जबकि एक तालिबान कमांडर मारा गया।
सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘खैबर पख्तूनख्वा के लूनी जंगल इलाके मेें गोलीबारी में तीन सैन्यकर्मी – मेजर अब्बास, कैप्टर उमर और नाइक अदनान घायल हो गए।”
बयान में बताया गया कि तहरीक-ए-तालिबान का एक कमांडर गोलीबारी में मारा गया। आठ संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार किए गए।