दूसरी ओर पुलिस ने किसी भी प्रकार की फायरिंग से इनकार किया है, उनका कहना है कि प्रदर्शन कर रही भीड़ ने ही फायरिंग शुरू की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूरे मामले में बाहरी लोगों और माओवादियों की संलिप्तता की जांच चल रही है।
अम्मा की भतीजी का राजनीति में प्रवेश का ऐलान
गोली लगने से घायल हुए व्यक्ति को एसएसकेएम हॉस्पिटल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने उसकी पहचान मफीजुल अली खान(26) के रूप में की है। मफीजुल भांगर का रहने वाला है। एक अधिकारी ने कहा, ‘मफीजुल को पीठ में गोली लगी थी और मौत का कारण ज्यादा खून बहना है।’
दक्षिणी 24 परगना के एसपी सुनील कुमार चौधरी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘पुलिस की ओर से कोई फायरिंग नहीं की गई। प्रदर्शन कर रहे लोगों की ओर से हुई फायरिंग और बमबाजी के चलते बड़ी संख्या में पुलिस वाले घायल हुए हैं।’