पन्ना। पन्ना जिले के जलशंसाधन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते बांधों एवं तालाबों के फूटने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है । इसी कड़ी में गत दो दिन पूर्व पन्ना पहाड़ी खेरा मार्ग में बन रहे दो बांध सिरस्वाहा एवं बिलखुरा पहली बरसांत में ही बह गए तथा एक और बांध नचनौरा का भी फूट कर बह गया । उक्त तीनों तालाब पन्ना तहसील क्षेत्रांतर्गत आते हैं । हासिल जानकारी के अनुसार उक्त तीनों दो वर्ष पूर्व स्वीक्रत हुए थे और तीनों बांधों से लगभग 10709 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होनी थी लेकिन वे बनने के पहले भी फूट गए । सिरस्वाहा बांध लागत 32 करोड़ 80 लाख तथा बिलखुरा बांध की कीमत 10 करेाड़ 68 लाख एवं नचनौरा बांध की लागत 8 करोड़ 70 लाख बताई गयी है । इस प्रकार से लगभग 52 करोड़ से भी अधिक लागत के उक्त तीनों बांध पहली बरसांत भी नही सह पाए इसके पीछे निर्धारित मापदण्डों के अनुसार निर्माण न किया जाना एवं भ्रष्टाचार के चलते उक्त बांधों का फूटना प्रथम द्रष्टया सामने आ रहा है । इस मामले में जब कलेक्टर पन्ना एस एन चौहान से चर्चा की गयी तो उन्होंने कहा कि उन्होंने तीनों तालाबों की जांच के आदेश दिए हैं जांच उपरांत ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी । अब प्रश्न यह उठता है कि सिरस्वाहा बांध तो मुख्य मार्ग के किनारे निर्मित हो रहा था जहां से आएदिन अधिकारी एंव जनप्रतिनिधि गुजरते थे लेकिन निहित स्वार्थ के चलते किसी ने घटिया निर्मित हो रहे बांधों पर उंगली नही उठायी यही हाल नचनौरा एवं बिलखुरा बांध का है जहां पर ठेकेदार की प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधियों से सांठगांठ होने के कारण उक्त घटिया बांध निर्मित होता रहा और सभी मूकदर्शक बने रहे जिसका परिणाम सामने स्वतरू आ गया अब देखना है कि ठेकेदारों के रसूख के चलते सही जांच होकर कोई कार्यवाही हो पाती है या फिर आपस में ही मामला रफा दफा हो जावेगा यह भविष्य के गर्त में है ।