पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पुलिस ने बंगाली एक्ट्रेस का शव बरामद किया है. अभिनेत्री ने कुछ समय पहले अपने फेसबुक पेज पर दुखभरे पोस्ट किए थे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, कोलकाता शहर के कस्बा क्षेत्र के दक्षिणी हिस्से में रहने वाली बंगाली एक्ट्रेस बितास्ता साहा का शव उसके फ्लैट में छत से लटका पाया गया है.
मामले का खुलासा तब हुआ जब बितास्ता ने दो दिनों तक अपनी मां और दोस्तों के कॉल्स नहीं उठाए. परेशान होकर एक्ट्रेस की मां फ्लैट पर पहुंची, जहां कई बार बैल बजाने पर भी बितास्ता ने गेट नहीं खोला.
अभिनेत्री की मां और पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर फ्लैट का दरवाजा तोड़ा तो उन्हें अंदर एक्ट्रेस का शव छत से लटका मिला. बितास्ता की कलाइयों पर नस काटने और शरीर पर चोट के निशान मिले हैं.
बताया जा रहा है कि, कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने अपने फेसबुक पर दुखभरे पोस्ट किए थे. इन्हें लेकर भी पुलिस मृत अभिनेत्री के रिश्तेदारों और दोस्तों से पूछताछ कर रही है.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal