बीजिंग : चीन के हुनान प्रांत में बुधवार की शाम एक व्यक्ति ने अपनी एसयूवी कार भीड़ में घुसा दी और बाद में गाड़ी से बाहर आकर लोगों पर चाकू से हमले करने लगा. यह घटना हेंगदोंग काउंटी में हुई. यहां नदी के किनारे लोग जमा थे.
एसयूवी के 54 वर्षीय चालक यांग जानयून ने पहले लोगों पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी और बाद में चाकू से हमले करने लगा. सरकारी ‘ग्लोबल टाइम्स’ की खबर के मुताबिक नौ लोगों की मौत हो गई और 46 अन्य घायल हो गए. यांग को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. यह व्यक्ति पहले भी आपराधिक घटनाओं में लिप्त रहा है और कई बार जेल भी जा चुका है.
वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह घटनास्थल पर लोग गंभीर रूप से घायल अवस्था में जहां-तहां पड़े हुए हैं. चाकू से हमले के बाद कई लोगों की मौके पर भी मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावर ने अचानक आकर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया. इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते वह लोगों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले किए जा रहा था. इससे मौके पर अफरातफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए यहां से वहां भागने लगे.
https://twitter.com/tvlanguedoc/status/1039903550422310912
#BREAKING: At least 3 dead & 40 injured after an SUV rammed into a crowd of people in Hengyang, China (Video: @ZhangZhulin) https://t.co/ZkC1oAyrk4
— Amichai Stein (@AmichaiStein1) September 12, 2018
Breaking! Attack in Hengdong county of Hengyang city, Hunan province in China! Car ran over pedestrians. https://t.co/SeIO5PRLcE
— Carl Zha (@CarlZha) September 12, 2018