गुवाहाटी। असम के कामरूप (ग्रामीण) जिले के नतून देउसर इलाके में एक घर में छुपाकर रखे गए पांच किलोग्राम शक्तिशाली आईईडी को सेना व पुलिस के संयुक्त अभियान में बरामद किया गया। पुलिस ने इस संबंध में घर के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। आईईडी की बरामदगी के बाद मौके पर पहुंचा बम विशेषज्ञ दल ने सुरक्षित स्थान पर ले जाकर उसे निष्क्रिय कर दिया।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर सेना और असम पुलिस की एक टीम कामरूप (ग्रामीण) जिले के नतून देउसर स्थित अमिर चंद के घर में आज सुबह तलाशी अभियान चलाया। जहां से पांच किलोग्राम वजनी एक शक्तिशाली आईईडी बरामद किया गया।अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि अमिर चंद का संबंध किसी आतंकी संगठन है या फिर मौलवादी संगठन से। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है कि बम को कहां पर प्लांट करने की योजना थी। पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति से गहन पूछताछ में जुटी हुई है।