नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने झारखंड हाईकोर्ट में दो अतिरिक्त जजों की नियुक्ति को मंजूरी दी जबकि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के लिए तीन एडिशनल जजों की नियुक्ति पर मुहर लगाई है । अधिसूचना के मुताबिक जस्टिस शिव नंद पाठक और राजेश शंकर को झारखंड हाईकोर्ट का अतिरिक्त जज बनाया गया है । जबकि जस्टिस संजय अग्रवाल, जस्टिस राजेंद्र चंद्र सिंह सामंत और जस्टिस अनिल कुमार शुक्ला को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का एडिशनल जज बनाया गया है ।
अधिसूचना में एडिशनल जज जस्टिस रोंगोन मुखोपाध्याय और जस्टिस रवि नाथ वर्मा को झारखंड हाईकोर्ट का जज बनाया गया है । इसके साथ ही राजस्थान हाईकोर्ट के दो जजों जस्टिस जयश्री ठाकुर और जस्टिस अनुपिंदर सिंह को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में तबादला कर दिया गया है । मणिपुर हाईकोर्ट के एडिशनल जज जस्टिस सोंगखुपचुंग सेरटो का तबादला गुवाहाटी हाईकोर्ट के एडिशनल जज के रुप में की गई है ।