मेरठ। मवाना में एक बिल्डर ने घर के कमरे में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कमरे से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसमें लेन-देन का विवाद होना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
मवाना में आकांक्षा कुंज कालोनी निवासी 35 वर्षीय बिल्डर अंशुल रस्तोगी ने बुधवार अपने कमरे में खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को कमरे से बिल्डर द्वारा लिखा सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने लेन-देन के विवाद से परेशान होकर गोली मारने की बात लिखी है। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया। एसपी देहात प्रवीण रंजन सिंह ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और पुलिस को मामले को जल्दी खोलने के निर्देश दिए। पुलिस ने लेनदेन के विवाद को आधार बनाकर जांच शुरू कर दी है। इस बारे में बिल्डर के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal