नई दिल्ली। पाकिस्तानी सेना अनजाने में उसकी सीमा में घुसे भारतीय सैनिक चंदू बाबूलाल चौहान को रिहा कर दिया है। पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर के रास्ते वापसीजवान बाबूलाल चौहान गत 29 सितम्बर को भटक कर सीमा पार कर गया था जहां पाकिस्तानी सैनिकों ने उसे पकड़ लिया था।’
भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों की हॉटलाइन पर बातचीत के बाद उसे छोडऩे का निर्णय लिया गया है। इस बीच पाकिस्तान की सेना के जनसंपर्क विभाग की विज्ञप्ति में कहा गया है कि कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर तैनात भारतीय सेना का जवान चंदू बाबूलाल चौहान गत 29 सितम्बर को जानबूझ कर उसकी सीमा में घुस आया था। उसका कहना है कि जवान ने यह कदम अपने वरिष्ठ अधिकारियों से नाराज होकर उठाया था।
जवान ने किया था आत्मसर्पण
जवान ने पाकिस्तानी सैनिकों के सामने आत्मसर्पण किया था। पाकिस्तानी सेना का कहना है कि उसने इस जवान को सछ्वावना और सीमा पर शांति तथा मैत्री का माहौल बनाने के प्रयासों के तहत रिहा करने का निर्णय लिया है।
विज्ञप्ति में दावा किया गया है कि इस जवान को स्वदेश लौटने के लिए मना लिया गया है और उसे वाघा चौकी पर भारतीय अधिकारियों को सौंपा जायेगा। उधर भारतीय सेना शुरू से कहती रही है कि चंदू बाबूलाल चौहान गलती से पाकिस्तान की सीमा में घुस गया था और वह उसकी वापसी के लिए शुरू से ही सैन्य संचालन महानिदेशक के स्तर पर बात कर रही थी। चंदू बाबूलाल चौहान तीन महीने तक पाकिस्तानी सेना के कजे में रहने के बाद स्वदेश लौट रहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal