पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर ज्यादती की घटनाएं कोई नई बात नहीं है. अब सिंध इलाके में हिंदुओं की संपत्ति पर कब्जे की खबरें आ रही हैं. इस इलाके में बहुसंख्यकों द्वारा हिंदुओं को उनकी संपत्ति से बेदखल किया जा रहा है. इन आरोपों को तब बल मिला, जब पाकिस्तान के सिंध में एक रिटायर्ड महिला प्रोफेसर ने दुखी मन से अपनी व्यथा सुनाई. उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान के चीफ जस्टिस से गुहार लगाते हुए दूसरे देशों से भी मदद मांगी.
प्रोफेसर डॉ. भगवान देवी ने एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. इसमें वह कहती हुई नजर आ रही हैं कि इस इलाके में बदइंतजामी और भ्रष्टचार ने अपनी जड़ें मजबूती से जमा ली हैं. उन्होंने कहा, इस इलाके में भू माफिया झूठे कागज बनाकर हिंदुओं की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. वह लोगों को चुप रहने की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने कहा, लाड़काना से कई हिंदू अपनी जमीन बेचकर घर बार छोड़कर जा रहे हैं. कई तो दूसरे मुल्कों की ओर भी जा रहे हैं. सिंधी और हिंदू कौम के लिए यहां जमीन बची नहीं है.
पाकिस्तान के अखबार डॉन न्यूज के अनुसार, भगवान देवी का ये वीडियो सुर्खियों में आने पर पाकिस्तान के चीफ जस्टिस साकिब निसार ने संज्ञान लेते हुए इस मामले पर केन्द्रीय और सिंध प्रांत के अधिकारियों को नोटिस भेज कर जवाब मांगा है. चीफ जस्टिस साकिब निसार के कार्यालय ने कहा है कि उन्होंने डॉ. भगवान देवी की याचिका पर विचार करने का फैसला किया और इस मामले में 18 अक्टूबर को सुनवाई होगी.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal