Thursday , January 9 2025

पाक के साथ पीओके में युद्धाभ्यास नहीं हो रहा : रुसी विदेश मंत्रालय

poनई दिल्ली। रूस ने शनिवार को उन समाचारों का खंडन किया जिनमें कहा गया था कि रुसी सेना पाकिस्तानी सेना की साथ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) गिलगित-बल्तिस्तान के रट्टू इलाके में युद्धाभ्यास कर रही है ।रुसी विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा कि यह समाचार निराधार हैं कि रट्टू के हाई आल्टिचूड़ मिलिट्री स्कूल में रुसी और पाकिस्तानी सेनाओं का कोई युद्धाभ्यास हो रहा है।
वक्तव्य में कहा गया है कि गिलगित-बल्तिस्तान या किसी भी ऐसे संवेदनशील इलाके में रूस का कोई भी युद्धाभ्यास नहीं हो रहा है । यह वक्तव्य नई दिल्ली में रुसी दूतावास के द्वारा भेजा गया। वक्तव्य में कहा गया है युद्धाभ्यास केवल चेरात इलाके में ही हो रहा है। रुसी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता यूरी मटेरियेव ने वक्तव्य में कहा कि रूस-पाकिस्तान सामरिक सैन्य अभ्यास द्रुज़भा–2016 पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में चेरात प्रशिक्षण ग्राउंड पर 10 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। दोनों देशों के लगभग 200 सैनिक इस युद्धाभ्यास में भाग लेंगे प्रवक्ता ने कहा रूस ऐसे युद्धाभ्यास अनेक देशों के साथ आयोजित करता रहा है। इसी प्रकार रूस और भारत ने शुक्रवार से व्लादिवोस्टॉक के निकट युद्धाभ्यास शुरू किया। इसमें भारत के कुमाऊं रेजिमेंट के 250 सैनिक भाग ले रहे हैं। भारत के साथ यह युद्धाभ्यास 02 अक्टूबर को समाप्त होगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com