नई दिल्ली । दक्षिण एशियाई देशों के संगठन सार्क के अगले सम्मेलन में भारत हिस्सा नहीं लेगा। यह सम्मेलन नवंबर में इस्लामाबाद में होना है। माना जा रहा है कि अफगानिस्तान, बांग्लादेश और भूटान भी सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे।
सूत्रों का कहना है कि भारत ने फिलहाल सार्क की अध्यक्षता कर रहे देश नेपाल को बता दिया है कि सीमा पार से आतंकवादी हमले किए जा रहे हैं और सदस्य देशों के अंदरूनी मामलों में दखल दिया जा रहा है। यह काम दक्षिण एशिया के ही एक देश की ओर से हो रहा है। इस देश ने ऐसा माहौल बना दिया है, जिससे आयोजन सफल नहीं हो सकता है।भारत ने यह साफ कर दिया है कि वह क्षेत्रीय सहयोग और संपर्क के अपने वादे पर हमेशा खरा उतरता रहा है, लेकिन ये कदम तभी आगे बढ़ सकते हैं जब आतंक से मुक्त माहौल हो। मौजूदा हालात में सरकार यह महसूस करती है कि वह इस्लामाबाद में प्रस्तावित सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले सकती है।
सूत्रों के मुताबिक, भारत सरकार को पता चला है कि अफगानिस्तान, बांग्लादेश और भूटान भी सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे। कुछ समय पहले भारत में अफगानिस्तान के राजदूत शैदा मोहम्मद अब्दाली ने कहा था कि पाकिस्तान को सीधा संदेश देने का समय आ गया है, भले ही नवंबर में सार्क सम्मेलन का बायकॉट क्यों न करना पड़े।