नई दिल्ली। राजस्थान सीमा के पास पाकिस्तान सेना को एयरफोर्स के साथ संयुक्त रूप से सैन्य अभ्यास करते हुए देखा गया। जिसमें सेना के 15 हजार सैनिक और 300 एयरफोर्स स्टाफ शामिल हैं। जहां पाकिस्तान सेना अभ्यास कर रही है वह इंटरनेशनल बार्डर से मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर है। उरी हमले के बाद भारत के एक के बाद एक कड़े कदम के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने राजस्थान सीमा के पास सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है। इस अभ्यास में 15 हजार सैनिक और 300 वायुसेना के कर्मचारी शामिल हैं। 25 सितंबर को शुरू हुआ पाकिस्तान का ये सैन्य अभ्यास 30सितंबर तक चलेगा।
अभ्यास जैसलमेर से लगती इंटरनेशनल सीमा से सिर्फ 15 किमी की दूरी पर चल रहा है। इस अभ्यास के बाद बीएसएफ ने अपनी सर्तकता बढ़ा दी है। सीमा के नजदीक पाक सेना के वाहनों व अन्य गतिविधियों के बढऩे की जानकारी मिली है। सीमा के अंदर टेंको की गडग़ड़ाहट और पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों की आवाजाही की आवाजें सुनाई दे रही हैं। पाकिस्तान द्वारा अपनी सामरिक ताकत को और मजबूत करने के लिए इस युद्धाभ्यास में सैनिकों की हौसला अफजाई करने और एक्सरसाईज में हिस्सा लेने के कई पाक सेना के उच्चाधिकारी पहुंच रहे हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal