जम्मू कश्मीर। उरी हमले के बाद से ही भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बरकरार है। इसी बीच बीएसएफ ने मंगलवार को कहा कि कुछ समय पहले सीमा के बेहद करीब मानव रहित विमानों (UAV: Unmanned Aerial Vehicle) को देखा गया है। बीएसएफ ने आशंका जताई है कि शायद ये टोही विमान पाकिस्तानी सेना की तरफ से आए हों, जो भारतीय सेना की तैयारियों का जायजा लेने की फिराक में हो सकते हैं।
बीएसएफ महानिदेशक ने कहा, ‘निश्चित तौर पर पश्चिमी सीमाओं पर संपूर्ण चौकसी को बढ़ा दिया गया है। रक्षा और सुरक्षा बलों के सभी प्रतिष्ठान उच्चतम अलर्ट पर हैं। पश्चिमी सीमा पर तनाव है। नियंत्रण रेखा पर लगातार दूसरी ओर से गोलीबारी हो रही है। हालांकि हम नियंत्रण रेखा पर (सेना के) सहायक की भूमिका में हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमने मानवरहित विमानों को सीमा के 100 मीटर के दायरे में आते हुए देखा है। शायद वे (पाकिस्तानी बल) हमारी तैयारी की जानकारी लेना चाहते हैं लेकिन मैं आपको यकीन दिला सकता हूं कि हम करारा जवाब देने में समर्थ हैं और आतंकियों के किसी भी नापाक इरादे को कामयाब नहीं होने देंगे।
बीएसएफ ने कहा है कि भारतीय सेना की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद वेस्टर्न फ्रंट पर ‘तनाव’ बना हुआ है। बीएसएफ के महानिदेशक केके शर्मा ने कहा कि संपूर्ण सुरक्षा को बढ़ाने के उपायों के तहत, बांग्लादेश के साथ लगने वाले पूर्वी मोर्चे पर भी सुरक्षा तंत्रों की तैयारी का जायजा लिया जा रहा है ताकि आतंकवादी भारत में घुसपैठ करने के लिए और हमले बोलने के लिए उस देश का इस्तेमाल न कर सकें।
बलूच नेता ने कहा- पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक बहुत पहले ही कर देना चाहिए था…
जम्मू के मेंढर में देखे गए 3 आतंकवादी, सर्च ऑपरेशन जारी…
भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात, उधर रूस और अमेरिका भी आमने-सामने, क्या होगा अंजाम?…
पाक और सलमान पर जमकर बरसे साक्षी महाराज, देखें वीडियो…