पूर्वी चीन में एक फुट मसाज पार्लर में आग लगने से 18 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई है और दो अन्य घायल हो गए है. फ़िलहाल चीनी पुलिस मामले कि जांच कर रही है.
एक सरकारी समाचार एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार आग लगने की घटना तियानताई काउंटी के जूक्सीटैंग पार्लर में बीती शाम करीब पांच बजकर 26 मिनट पर हुई है. वही मुद्दे पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने पार्लर से लोगों को आग से बचने के लिए खिड़कियों से कूदते देखा तो पार्लर के बाहर भीड़ जमा हो गई.
वही चीनी पुलिस अधिकारियों इस मुद्दे पर कहां कि आग लगने से घटना स्थल पर ही 8 लोगों की मौत हो गई थी जबकि अन्य 10 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. यह आग किन कारणों से लगी इसका खुलासा अभी तक नही हो सका है. खबरों की माने तो, चीनी पुलिस आग लगने की वजह की जांच कर रही है.