लखनऊ। यूपी पावर कॉरपोरेशन में तकनीशियन ग्रेड-2 के पद पर भर्ती की मांग को लेकर सोमवार को अभ्यर्थियों ने गोमतीनगर स्थित विद्युत सेवा आयोग में प्रदर्शन का घेराव किया। नाराज अभ्यर्थियों ने पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
हंगामा बढ़ने पर पुलिस को बुलाया गया। अभ्यर्थी राजीव नौटियाल, महेश माथुर, अमरेश कुमार, विमलेश कुमार, जितेन्द्र, कृष्णा तिवारी, सूर्यपाल सिंह ने बताया कि दिसम्बर 2015 में साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी हो गई थी।
इस भर्ती पर उच्च न्यायालय में चल रहे स्थगन को वर्तमान में समाप्त भी कर दिया गया है। परंतु अंतिम परिणाम को कुछ अनावश्यक कारणों से रोक दिया गया है। जिसके कारण भर्ती प्रक्रिया में लगभग 23 माह का समय लग चुका है।
उन्होंने कहा कि भर्ती से जुड़े सभी 884 अभ्यर्थी पूर्ण रूप से हताश एवं निराश महसूस कर रहे हैं। बेरोजगारी की मानसिक प्रताड़ना झेल रहे हैं। यदि जल्द भर्ती नहीं की गई तो मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जायेगा।