Saturday , January 4 2025

हत्या कर फंदे से लटकाया किशोरी का शव

लखनऊ। गोमतीनगर में रविवार की दोपहर बेखौफ बदमाशों ने एक किशोरी का अपहरण करके मौत के घाट उतार दिया और शव को खाली पड़े प्लाट में टीन शेड से लटका कर फरार हो गए। मृतका घरों में झाडू-पोंछा करती थी। सुबह करीब दस बजे घर से काम पर जाने की बात कहकर निकली थी।

देर तक न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरु की, कोई पता न चलने पर उसका पिता गोमतीनगर थाने पहुंचा और बेटी के गायब होने की जानकारी दी। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर किशोरी के बारे में पता लगाने का प्रयास कर ही रही थी कि तभी उसे जानकारी मिली कि किशोरी का शव उसके घर से कुछ दूरी पर खाली पड़े प्लाट में टीन शेड से लटका हुआ है। बताया जा रहा है कि किशोरी के सिर में गंभीर चोट के निशान थे।

मूलरूप से सीतापुर के तेन्दुआ रघुनाथपुर निवासी रामानंद बीते पांच वर्षों से गोमतीनगर के विजेन्द्रखण्ड में खाली प्लाट में झुग्गी झोपड़ी डालकर पत्नी सुदामा व चार बच्चों के साथ रहते है। रामानंद मजदूरी करते हैं जबकि उनकी पत्नी और बेटी शशि (14) घरों में झाडू-पोंछा का काम करती हैं।

रामानंद ने बताया कि रविवार सुबह करीब दस बजे शशि काम पर निकली थी। देर शाम तक न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरु की। इसके बाद गोमतीनगर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी।

रात में पड़ोसियों ने बताया कि मोहल्ले में ही खाली पड़े प्लाट में टीन शेड से शशि का शव लटका है। रामानंद मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शशि की मौत हैंगिंग और मृत्यु पूर्व चोटों से होने की बात सामने आई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com