नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना के रामागुंडम शहर में एनटीपीसी की 1600 मेगावाट क्षमता के तेलंगाना सुपर तापीय विद्युत परियोजना के पहले चरण की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में 5000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं। मेडक जिले के गजवेल में मोदी और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव द्वारा संयुक्त सभा के संबोधन में करीब डेढ़ लाख लोगों के आने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि सार्वजनिक सभा के सभी महत्वपूर्ण प्रवेश बिंदुओं पर कुल 50 मेटल डिटेक्टर लगाये गये हैं।मोदी गजवेल मंडल के कोमातीबंदा में ‘मिशन भागीरथ’ की शुरुआत करेंगे। यह मिशन जल ग्रिड परियोजना है जिसका उद्देश्य आगामी 4 वर्षों में तेलंगाना के सभी घरों में पेयजल उपलब्ध कराना है। मोदी करीमनगर में रामागुंडम उर्वरक फैक्टरी की मरम्मत, वारंगल में कालोजी स्वास्थ्य विश्वविद्यालय, मेडक जिले में कोटापल्ली, मनोहराबाद रेल लाइन के निर्माण और एनटीपीसी द्वारा 1600 मेगावाट की ताप विद्युत परियोजना की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री सिंगरेनी कोलियरिज द्वारा बनायी गयी 1200 मेगावाट की विद्युत परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। मोदी रविवार की शाम को हैदराबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को भी संबोधित करेंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal