Saturday , January 4 2025

पीएम मोदी करेंगे गुजरात के नए सीएम का फैसला, तीन हस्तियां रेस में

PMModi_PNEW_1-1461843048नई दिल्ली। गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने केंद्रीय नेतृत्व को सोमवार को एक पत्र लिख कर उन्हें पदमुक्त करने का आग्रह किया है जिस पर अंतिम फैसला सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का केंद्रीय संसदीय बोर्ड करेगा। हालांकि, उनकी विदाई सम्मानजनक तरीके से होगी और खुद प्रधानमंत्री भी उस कार्यक्रम में शामिल होने अहमदाबाद जाएंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री पद के लिए तीन हस्तियां रेस में शामिल है। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष विजय रूपाणी सबसे आगे माने जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल तथा शिक्षा मंत्री भूपेन्द्रसिंह चूडासमा के भी इस दौड़ में होने की बात कही जा रही है। खबरों के मुताबिक आनंदीबेन को मुख्यमंत्री पद से विदाई के बाद गवर्नर बनाया जा सकता हैं और पंजाब भेजा जा सकता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com