नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नियंत्रण रेखा पर हालात को लेकर चर्चा करने के लिए गुरुवार को सीसीएस (कैबिनेट की सुरक्षा समिति) की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में एलओसी पर हालात को लेकर चर्चा की गई है।
बैठक में वरिष्ठ मंत्री और अधिकार शामिल हुए थे। इसमें सेना और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी शामिल होने के लिए पहुंचे हैं।
बता दें, गुरुवार के दिन ही पाकिस्तान के मोस्ट फेवर्ड नेशन के दर्जे की समीक्षा बैठक अगले हफ्ते के लिए टाल दी गई। इस बैठक की अध्यक्षता भी पीएम मोदी खुद करने वाले थे। अब बैठक अगले सप्ताह होगी।