Sunday , January 5 2025

भारत- ईरान-अफगानिस्तान के बीच चाबहार समझौते पर हुई त्रिपक्षीय बैठक

bharetनई दिल्ली। भारत, ईरान और अफगानिस्तान के बीच गुरुवार को चाबहार बंदरगाह के कार्यान्वयन को लेकर एक त्रिपक्षीय बैठक हुई।सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी, अफगानिस्तान के परिवहन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ मोहम्मदुल्लाह बताश और ईरान के सड़क एवं शहरी विकास मंत्री डॉ अब्बास अहमद अखौंडी के बीच यहां हुई त्रिपक्षीय समीक्षा बैठक में अंतरराष्ट्रीय परिवहन और ट्रांजिट कॉरिडोर की स्थापना के लिए हुए त्रिपक्षीय समझौते को लेकर चर्चा की गई। भारतीय प्रधानमंत्री और ईरान के राष्ट्रपति की मौजूदगी में गत 23 मई को तेहरान में चाबहार बंदरगाह समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे।

बैठक में तीनों मंत्रियों ने इस बात पर संतोष जाहिर किया कि तीनों देश समझौते के अनुमोदन के लिए आंतरिक प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए शीघ्र कदम उठा रहे हैं। साथ ही निर्णय लिया गया कि समझौते के शीघ्र कार्यान्वयन के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। साथ ही परिवहन पारगमन, बंदरगाह, सीमा शुल्क प्रक्रियाओं और कौंसुलर मामलों से संबंधित प्रोटोकॉल विकसित करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि एक महीने के भीतर चाबहार में तीनों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों के एक विशेषज्ञ स्तरीय बैठक बुलाई जाएगी। आर्थिक वृद्धि और विकास से व्यापार का पुनर्गठन होगा। इस समझौते के लागू होने से तीनों देशों के बीच व्‍यापार की लागत में ठोस कमी आने से निजी क्षेत्रों के लिए व्यापार करने का मौका मिलेगा।

इस बैठक के अलावा परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और ईरान के परिवहन मंत्री अब्बास अखौंड के बीच एक द्विपक्षीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक के दौरान दोनों मंत्रियों ने इस साल मई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफल इरान यात्रा को याद किया। दोनों मंत्रियों ने चाबहार बंदरगाह अनुबंध की समीक्षा की और इस दिशा में हुई प्रगति पर संतोष जताया। इस दौरान दोनों मंत्रियों ने अंतरर्राष्ट्रीय परिवहन और पारगमन (चाबहार समझौता) के महत्व पर बल दिया।

इस समझौते में भारत और अफगानिस्तान के अधिकार क्षेत्रों में सामानों तथा यात्रियों के लाने-ले जाने तथा आने-जाने के लिए आवश्यक और कानूनी रूपरेखा का प्रावधान है। इरान के मंत्री श्री अखौंडी ने कहा कि समझौता क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एक मोड़ है जिसका सब पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने अंतरर्राष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन कॉरिडोर (आईएनएसटीसी) बनाने पर भी जोर दिया। इसे आगे बढ़ाने के लिए दोनों पक्षों ने सहमति व्यकत की गई।

इस दौरान चाबहार-जाहेदन रेलवे और चाबहार फ्री जोन में निवेश सहित अन्य परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का भी भारत और इरान ने निर्णय किया। दोनों मंत्रियों ने क्षेत्रीय कनेक्टिविटी से संबंधित नई परियोजनाओं के बारे में भी विचार-विमर्श किया। केंद्रीय सड़क,परिवहन एवं राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री श्री नितिन गडकरी के निमंत्रण पर इरान के परिवहन एवं शहरी विकास मंत्री डॉ. अब्बास अखौंडी भारत की आधिकरिक यात्रा पर हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com