नई दिल्ली। करण जौहर की आने वाली फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का तीसरा गाना ‘चन्ना मेरेया’ रिलीज कर दिया गया है। इस गाने का सभी रणबीर कपूर फैन्स को बेसब्री से इंतजार था। रणबीर ने खुद अपने बर्थडे पर बताया था कि गुरुवार को एक नया गाना लॉन्च किया जाएगा। यही नहीं ये गाना उन्हें सबसे ज्यादा पसंद भी है।
आपको बता दें कि फिल्म का यह नया गाना ‘चन्ना मेरेया’ वाकई रणबीर की अब तक की फिल्मों के बेहतरीन गानों में से एक है। रणबीर गाने में इमोशनल दिख रहे हैं। गाने के बोल भी आपके दिल को छू लेने वाले हैं।इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है और इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।