Tuesday , January 7 2025

लखनऊ: पीएम मोदी के स्वागत में भाजपा लहराएगी केसरिया

bjpलखनऊ । भारतीय जनता पार्टी दशहरे पर लखनऊ आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जबरदस्त स्वागत की तैयारी कर रही है। कार्यकर्ताओं में पाकिस्तान में हुए सर्जिकल स्ट्राइक से उपजा उत्साह भी इसमें दिखेगा।

पीएम के स्वागत में एयरपोर्ट से रामलीला मैदान तक सड़क के दोनों ओर केसरिया झंडे और बैनर लगाए जा रहे हैं। राजधानी में प्रधानमंत्री की अगवानी खुद गृहमंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। अपने संसदीय क्षेत्र में पीएम की अगवानी के लिए गृहमंत्री सोमवार की शाम को लखनऊ पहुंचेंगे। वे एयरपोर्ट पर पीएम की अगवानी करने के बाद उनके साथ रामलीला मैदान जाएंगे।

पाकिस्तान को सेना द्वारा करारा जवाब दिए जाने के बाद पहली बार लखनऊ आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की भाजपा कार्यकर्ता जोरदार तैयारी कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं की योजना एयरपोर्ट के बाहर मानव श्रृंखला के जरिये प्रधानमंत्री का स्वागत करने की है। इसको लेकर पार्टी नेता प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के साथ बातचीत कर रहे हैं।

एयरपोर्ट से रामलीला मैदान पहुंचने के मोदी के रास्ते में पार्टी केसरिया झंडे और बैनर लगाएगी। महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि सुरक्षा कारणों से हम उस तरह का स्वागत नहीं कर पा रहे हैं जिस तरह कार्यकर्ताओं की इच्छा है लेकिन हम पीएम की भव्य अगवानी करेंगे।

मंच के आस-पास नहीं पहुंच पाएंगे भाजपा कार्यकर्ता
दशहरा पर रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी के दौरान भाजपा कार्यकर्ता मंच के आस-पास भी नहीं पहुंच पाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने मंच के आस-पास पार्टी कार्यकर्ताओं को जाने की इजाजत नहीं दी है। मंच के आस-पास तक वहीं लोग पहुंच सकेंगे जिनके पास सुरक्षा एजेंसियों के पास होंगे। पीएम के साथ गृहमंत्री राजनाथ सिंह,मेयर डा. दिनेश शर्मा,प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और व्यवस्था में लगे एक-दो नेता ही मंच पर होंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com