कानपुर। भारत की जनसंख्या में 70 फीसदी लोग परेशान हैं, क्योंकि वह किसान हैं। यूपीए सरकार ने किसानों का लोन माफ किया। आपको बाहर न जाना पड़े इसके लिए मनरेगा योजना लाए। नहरों की सफाई करवाई और टेल तक पानी पहुंचाया लेकिन जब से मोदी सरकार सत्ता में आई तबसे किसान व जवान मर और मारे जा रहे हैं। लोकसभा सत्र के दौरान हम मोदी सरकार से किसानों के लिए अलग से बजट बनाए जाने की मांग करेंगे।
यह बात देवरिया से खाट सभा लेकर निकले राहुल गांधी बुधवार को दोआब के घाटमपुर में पहुंचकर खाट सभा में मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार सत्ता में आई है, तब से किसान और जवान मर और मारे जा रहे हैं। हमने किसानों का 72 हजार करोड़ का लोन माफ किया था। मनरेगा के तहत किसानों को रोजगार दिया। वहीं मोदी सरकार सिर्फ हवा हवाई बाते कर रही है। मोदी हिंदुस्तानियों के बीच में जहर घोल रहे हैं। हमारे पीएम जब बोलते हैं तो झूठ ही बोलते हैं। धर्म में ये नहीं लिखा है कि किसी को लड़ाना चाहिए।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने खाट सभा के दौरान किसानों से सीधा संवाद किया। किसानों के सवालों के जवाब देने के दौरान उन्होंने भाजपा, बसपा व सपा पर करारे प्रहार किए। कहा कि माया मुलायम दोनों भ्रष्ट हैं। वहीं सरकार बनने पर करोड़ों किसानों का कर्ज माफ करने का वादा भी दोहराया। राहुल बोले मायावती और समाजवादी पार्टी केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोलने का दम नहीं रखते। इसकी बड़ी वजह है। दरअसल, भाजपा के पास सीबीआई के ताले की चाबी है। राहुल बोले दोनों ही पार्टी के नेता भ्रष्ट है। इन्होंने 10 साल में जो भ्रष्टाचार किया है, उसके पीछे सीबीआई पड़ी है। इसका रिमोट मोदी के पास है, इसलिए यह केंद्र के सामने बोलने से कतराते हैं।
कांग्रेस आई तो कसेंगे शिकंजा
साइकिल पर बैठे अखिलेश यादव को यूपी की जनता ने सत्ता सौंपी तो सड़क, बिजली, पानी का पैसा एक परिवार, ठेकेदारों के पास पहुंचता रहा। कांग्रेस सत्ता में आई तो सबको पकड़कर टाइट कर देंगे। महाराष्ट्र में जाकर उन्होंने उद्यमियों से पूछा तो उन्होंने बताया था कि जब तक यूपी में गुंडाराज रहेगा तब तक यहां उद्योग नहीं लगेंगे। कांग्रेस ने तीन सालों में मनरेगा में जितना बजट देकर करोड़ों लोगों का हित किया उतना बजट मोदी ने 12 उद्यमियों का 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर गिफ्ट के रूप में दिया है।
स्वामीनारायण रिपोर्ट लागू करे सरकार
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अगर किसानों का हित चाहते हैं तो स्वामीनरायण रिपोर्ट लागू करें। बताया कि किसानों से भराए जा रहे फार्म लेकर मोदी के पास जाएंगे और कर्ज माफ करने के लिए कहेंगे। यदि उन्होंने कर्ज माफ न किया तो कांग्रेस के सत्ता में आने पर वह कर्ज माफ करेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी गाय व धर्म की बात केवल सत्ता में आने के लिए करते हैं। हाइवे पर अनाथ घूमने वाली हजारों गायें जब ट्रकों के नीचे आकर मरती है, तब ये नजर नहीं आते। बता दें, राहुल कानपुर के गुमटी नंबर 5 में मौजूद गुरुद्वारे, पी रोड पर मौजूद बनखंडेश्वर मंदिर और यतीम चौराहे पर मौजूद दरगाह पर भी जा सकते हैं।